गोपालगंज, मई 10 -- कुचायकोट। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को बीएलओ को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार बीएलओ को बैच बनाकर चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जा रहा है। विधान स्तरीय प्रशिक्षकों में पंकज कुमार शुक्ल, प्रशांत कुमार सिंह, हरेश दूबे और छोटन कुमार राय शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...