गोपालगंज, जनवरी 25 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड में 28 जनवरी को प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित बालक विद्यालय परिसर में आयोजित होगा। बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना व पात्र लाभुकों को मौके पर ही लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा। जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी। कार्यक्रम में राजस्व, ग्रामीण विकास, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, मनरेगा, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। मौके पर आवेदन प्राप्त ...