गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- कुचायकोट। पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्यामसुंदर कुमार ने नवजात शिशु को पोलियोरोधी दो बूंद दवा पिलाकर किया। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड में कुल 132 टीमों का गठन किया गया है। इनमें 126 टीम घर-घर जाकर जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी, जबकि छह ट्रांजिट टीम चौक-चौराहों व रेलवे स्टेशनों पर तैनात रहेंगी। अभियान की निगरानी के लिए 43 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। प्रखंड के 54,610 घरों में 44,405 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर स्वास्थ्यकर्मी एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...