गोपालगंज, अगस्त 7 -- कुचायकोट। कुचायकोट प्रखंड के दो ऐसे प्राथमिक विद्यालय जिनके भवन जर्जर अवस्था में थे, उन्हें छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नजदीकी विद्यालयों में टैग कर दिया गया है। जर्जर भवनों में पठन-पाठन जारी रखने से शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की जान को खतरा बना रहता था। बीईओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय खालगांव को पास के प्राथमिक विद्यालय रामपुर जगा में और प्राथमिक विद्यालय भठवां परशुराम को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवां में अस्थायी रूप से टैग किया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय छात्रहित में लिया गया है, ताकि बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो और सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके। जल्द ही जर्जर विद्यालय भवनों के निर्माण या मरम्मत को लेकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...