गोपालगंज, जून 26 -- कुचायकोट। एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेदुआ गांव में गुरुवार की सुबह दिनदहाड़े चोरों ने एक घर में घुसकर नकदी व जेवरात सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर में सिर्फ छोटे बच्चे मौजूद थे। पीड़ित जहांगीर अंसारी के परिजन इलाज के सिलसिले में गोपालगंज गए हुए थे। उसी दौरान चार अज्ञात युवक घर में घुस आए। उन्होंने बच्चों को धमका कर घर में रखे पेटी और बक्से की चाबी ली और उसमें रखे करीब 50 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने और कपड़े लेकर फरार हो गए। बच्चों द्वारा शोर मचाए जाने तक चारों चोर मौके से फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही कुचायकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...