गोपालगंज, मई 31 -- कुचायकोट। कुचायकोट में शनिवार की दोपहर तेज आंधी के साथ बारिश हुई। तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए, जिससे आवाजाही में बाधा उत्पन्न हुई। बारिश के कारण बाजार सहित कई इलाकों में जलजमाव की समस्या भी सामने आई। आंधी से स्थानीय आम और जामुन के फलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि गन्ना की फसल को यह बारिश फायदेमंद साबित हुई है। तेज आंधी और बारिश के बाद बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित रही, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन जलजमाव से निपटने और पेड़ हटाने के लिए कार्यवाही में जुटा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...