गोपालगंज, सितम्बर 14 -- -जिउतिया पर्व के दिन हुआ दर्दनाक हादसा, गांव में पसरा मातम -रविवार को दोस्तों के साथ खेल-खेल में तालाब में गिर गया किशोर कुचायकोट, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के करमैनी गाजी गांव में रविवार को जिउतिया के दिन तालाब में स्नान करने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। उसकी पहचान प्रभु मांझी के 10 वर्षीय पुत्र शिवम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शिवम रविवार की शाम अन्य बच्चों के साथ गांव के तालाब में स्नान करने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खेल-खेल में वह तालाब के गहरे हिस्से में चला गया और डूबने लगा। पहले दोस्तों को लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन जब वह पानी से बाहर नहीं आया तो उन्होंने शोर मचाया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घ...