गोपालगंज, नवम्बर 30 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय प्रशासन ने रविवार को विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चौकीदारी परेड एवं फ्लैग मार्च का आयोजन किया। थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में निकाले गए इस फ्लैग मार्च में पुलिस बल, चौकीदार और अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल रहे। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के लिए यह पहल की गई। सुबह परेड की औपचारिक शुरुआत थाना परिसर से हुई, जहां थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने सभी सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों का मौसम हो या सामान्य दिन, कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। चौकीदारी परेड का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना, अपराध पर प्रभावी रोक लगाना और जनता में सतर्कता का ...