गोपालगंज, अप्रैल 20 -- सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले हैं तीनों पूछताछ के आधार पर जब्त स्कॉर्पियो के मालिक का पता लगा रही पुलिस कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की एक स्कॉर्पियो बरामद करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी संजीव कुमार, तुफैल अहमद और इरशाद अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस बलथरी चेक पोस्ट पर शनिवार को बिहार से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो को र...