गोपालगंज, अगस्त 30 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने की पुलिस ने इनवर्टर बैट्री चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी धनंजय साह को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार धनंजय साह और विशाल कुमार ने मिलकर एक महंगी बैट्री चोरी कर उसे सासामूसा में बेच दिया था। इस संबंध में पीड़ित दीपक कुशवाहा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच के दौरान चोरी गई बैट्री को सासामूसा से बरामद की गयी। गिरफ्तार आरोपी धनंजय साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी विशाल कुमार अब भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...