गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- कुचायकोट। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल 410 वाहनों की तैनाती की जाएगी। इन वाहनों की ठहराव और संचालन के लिए स्थल की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। प्रखंड मुख्यालय परिसर, निर्माणाधीन गार्डन, मार्केट कॉम्प्लेक्स के पीछे और कृषि विभाग की खाली भूमि को पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया गया है। पार्किंग स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती भी होगी, ताकि कोई असामाजिक तत्व अव्यवस्था न फैला सके। कुचायकोट और पंचदेवरी प्रखंड मिलकर कुल 410 मतदान केंद्र तैयार कर रहे हैं। इन केंद्रों के लिए मतदान सामग्री और कर्मियों के आवागमन हेतु वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...