गोपालगंज, नवम्बर 1 -- कुचायकोट। एक संवाददाता कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि मतदान से पूर्व सभी आवश्यक कार्य संपन्न कर लिए गए हैं। डिस्पैच सेंटर पर मतदान सामग्री वितरण से लेकर मतदान कर्मियों की सीट आवंटन तक की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि डिस्पैच सेंटर पर सभी आवश्यक सुविधाएं और व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। मतदान कर्मियों को उनके बूथ नंबर और केंद्र के अनुसार सीटें आवंटित कर दी गई हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस बार विधानसभा क्षेत्र के कुल 410 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप, प्राथमिक चिकित्सा व शे...