गोपालगंज, नवम्बर 17 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन पर सोमवार को गेहूं के बीज वितरण को लेकर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अव्यवस्था और अफरा-तफरी के बीच नाराज किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद कृषि विभाग के कर्मचारियों से किसानों की तीखी नोक-झोंक भी हुई। किसानों का कहना था कि वे समय पर बीज प्राप्त करने के लिए बहुत सुबह से कतार में लगे थे, लेकिन कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। दूरदराज के गांवों से पहुंचे किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ा। किसान रामेश्वर पांडेय ने बताया कि वे करीब 12 किलोमीटर दूर से आए थे। उनका कहना था कि वे सुबह 5 बजे निकल गए थे।ताकि भीड़ बढ़ने से पहले बीज मिल सके। लेकिन दोपहर तक भी वे लाइन से बाहर नहीं निकल पाए। महिला किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महिला किसान स...