गोपालगंज, जनवरी 15 -- कुचायकोट। प्रखंड के बलथरी कुर्म टोला गांव में मकर संक्रांति पर खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव व आसपास के क्षेत्रों से आए करीब एक हजार श्रद्धालुओं के बीच श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और हवन से हुई। इसके बाद खिचड़ी, चोखा, पापड़, अचार और गुड़ से बने व्यंजन श्रद्धालुओं को परोसे गए। आयोजन में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...