गोपालगंज, अगस्त 31 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरटिया-बरनैया गांव के पास शनिवार की देर शाम उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली। चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने छापेमारी के दौरान हथियार और एक बाइक बरामद किया। आशंका जताई जा रही है कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन उत्पाद पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबे नाकाम हो गए। जानकारी के अनुसार चेकपोस्ट उत्पाद प्रभारी सोनू कुमार अपनी टीम के साथ अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहे थे। इसी दौरान खैरटिया-बरनैया गांव के बीच स्थित पुल के पास एक बाइक खड़ी देखी गई। वहां कुछ संदिग्ध गतिविधियां भी दिखीं। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुँची, संदिग्ध लोग बाइक और एक झोला छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने बाइक और झोला को कब्जे में लेकर जांच की। तलाशी के दौरान झोले से हथियार बरा...