गोपालगंज, फरवरी 24 -- विद्यालयों में आधार व आपार कार्ड जमा करना किया गया है अनिवार्य आधार नहीं होने से नहीं बन पा रहा आपार,छात्रों को हो रही समस्या कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में आधार कार्ड नहीं बनने के कारण छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आधार न होने के कारण छात्रों के आपार (आधार बेस्ड अटेंडेंस एंड रजिस्ट्रेशन) कार्ड भी नहीं बन पा रहे हैं। सरकारी निर्देशानुसार विद्यालयों में आधार कार्ड और आपार कार्ड जमा करना अनिवार्य किया गया है। जिससे कई छात्रों को समस्या हो रही है। निजी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों पप्पू कुमार, मधुमाला देवी, रागिनी सिंह, राजेश पांडेय और शमीम अहमद ने बताया कि बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है। जिसके कारण विद्यालय...