गोपालगंज, जनवरी 7 -- कुचायकोट। एक संवाददाता भठवां क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 के आसपास किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अंचल पदाधिकारी मणि भूषण कुमार के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों को तामिला नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। निर्धारित समय-सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। बताया गया है कि एनएच 27 और नहर के किनारे लंबे समय से अवैध निर्माण कर रास्ते, नहर एवं सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है, जिससे न केवल नहर की जलधारा बाधित हो रही है, बल्कि आवागमन और सिंचाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। लगातार मिल रही शिकायतों और स्थल निरीक्षण के बाद अंचल प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की है। अंचल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सर...