गोपालगंज, नवम्बर 29 -- कुचायकोट। एक संवाददाता कुचायकोट थाने में पदस्थापित दो पुलिसकर्मियों को वायरल वीडियो मामले में निलंबित कर दिया गया है। डायल-112 में तैनात सिपाही अमित कुमार को एसपी अवधेश दीक्षित ने सामान्य जीवनयापन भत्ता पर निलंबित कर आगे की विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर ,अग्निशमन विभाग के जिला अग्निशमन समादेष्टा अविनाश कुमार ने बताया कि कुचायकोट थाने में तैनात अग्निशमन विभाग के सिपाही अनमोल तिवारी घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर अनुशंसा की गई है। क्या था मामला विदित हो कि 27 नवंबर को पश्चिमी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर बैरागी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दोनों सिप...