गोपालगंज, सितम्बर 19 -- - सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील कुचायकोट। एक संवाददाता आगामी दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को कुचायकोट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सीओ मणिभूषण कुमार ने की, जबकि थानाध्यक्ष दर्पण सुमन, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में दशहरा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सभी समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने पर विशेष जोर दिया गया। थानाध्यक्ष ने पूजा समितियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को दें। निर्णय लिया गया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही निगरानी के लिए सीसीट...