गोपालगंज, जून 12 -- गोपालपुर पुलिस की कार्रवाई, यूपी के कई थानों में दर्ज हैं मामले यूपी पुलिस ने आरोपी पर जारी किया है दस हजार रुपए का इनाम कुचायकोट। एक संवाददाता गोपालपुर पुलिस ने बुधवार को कुचायकोट थानाध्यक्ष पर हमला करने वाले और यूपी पुलिस द्वारा वांछित दस हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली टोला तकिया गांव निवासी रुस्तम अली उर्फ कबूतर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में पशु तस्करी, गैंगस्टर एक्ट समेत करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। यूपी पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर कचहरी गांव के पास से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। कुचायक...