गोपालगंज, अगस्त 12 -- -मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर निर्वाचन पदाधिकारी सख्त -संबंधित बीएलओ से बीडीओ ने 24 घंटे के भीतर मांगा स्पष्टीकरण -इन मतदान केंद्रों पर दस्तावेज अपलोडिंग का प्रतिशत 50 से भी कम कुचायकोट, एक संवाददाता। विशेष पुनरीक्षण मतदाता सूची अद्यतन कार्य में लापरवाही बरतने पर कुचायकोट प्रखंड के 57 मतदान केंद्रों के बीएलओ से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह कार्रवाई सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने की है। विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होता है। हालिया समीक्षा में पाया गया कि 57 मतदान केंद्रों पर यह कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है और दस्तावेज अपलोडिंग का प्रतिशत 50 से भी कम है। समीक्ष...