गोपालगंज, अप्रैल 30 -- सर्वेक्षण के लिए मौजा पहाड़पुर छगुर में लगाया गया शिविर सर्वे कर्मी खेतों में जाकर खाता-खेसरा का कर रहे हैं नापी कुचायकोट। एक संवाददाता बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत सर्वे कर्मी खेतों में जाकर खाता-खेसरा का किश्तवार (नापी) कार्य शुरू कर चुके हैं। कानूनगो धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार के आदेशानुसार कुचायकोट अंचल के सभी मौजों का विशेष सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मौजा पहाड़पुर छागूर में शिविर लगाया गया है। खेसरा नंबर को सेटेलाइट के माध्यम से तैयार किए गए नक्शे पर चिह्नित किया जा रहा है। खाता और खेसरा की जानकारी भूस्वामियों से लेकर उनका मिलान किया जा रहा है। जिसके आधार पर नया नक्शा तैयार किया जाएगा। यह नक्शा किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। किसान संतुष्टि व्यक्त करेंगे या अपनी...