गोपालगंज, अगस्त 4 -- कुचायकोट। एक संवाददाता सावन की अंतिम सोमवारी पर कुचायकोट प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारों के साथ नारायणी नदी में स्नान कर जल भरते और मंदिरों की ओर प्रस्थान करते दिखे। कर्तानाथ धाम, अमवा विजयपुर, गरेयाखाल, जलालपुर, सासामूसा, बेलबनवा सहित अन्य शिवालयों में भक्ति और आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला। भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक कर भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा। विशेष रूप से व्रती महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। भजन-कीर्तन, शिवपुराण कथा और प्रसाद वितरण से मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। उत्तर प्रदेश और बिहार के अन्य जिलों से भी श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...