गोपालगंज, जुलाई 13 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। गुजरात में काम के दौरान एक दर्दनाक हादसे में प्रखंड के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ, जब एक भारी क्रेन से बोक्केट टूटकर गिर पड़ा और मजदूर उसके नीचे दब गया। मृतक कुचायकोट थाना क्षेत्र के मलही गांव निवासी जनार्दन साह का 30 वर्षीय पुत्र सुपेंद्र साह था। परिजनों के अनुसार सुपेंद्र साह गुजरात के बलुच इलाके में स्थित एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था। शुक्रवार को स्ट्रक्चर खड़ा करने का काम चल रहा था। इसी दौरान वह क्रेन के पास काम कर रहा था कि अचानक भारी बोक्केट टूटकर उसके ऊपर गिर गया। हादसा इतना गंभीर था कि अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। रविवार को जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा, पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक...