गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- -स्वच्छ व पारदर्शी चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने तेज की तैयारी -थानाध्यक्षों ने की 28 लोगों के खिलाफ सीसीए लगाने की अनुशंसा कुचायकोट,एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं और मतदान केंद्रों को प्रभावित करने वाले लोगों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है। प्रखंड के तीनों थानों में अब तक 925 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जा चुकी है। चुनाव को स्वच्छ और पारदर्शी कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में धारा 126 की कार्रवाई के लिए 330 लोगों को चिह्नित किया गया, जबकि धारा 110 के तहत 40 लोगों पर अब तक कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं सीसीए के तहत 12 लोगों को जिला बदर के लिए प्रस्तावित किया गया है...