गोपालगंज, फरवरी 26 -- एक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जबकि दूसरे युवक को मेले में मौजूद लोगों ने मारपीट कर किया घायल दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने किया रेफर कुचायकोट। एक संवाददाता विशंवभरपुर थाना क्षेत्र के अमवा विजयपुर गांव में लगे मेला में हुई चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गए। बताया गया कि एक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जबकि दूसरे युवक को मेले में मौजूद लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों की पहचान अमवा विजयपुर गांव के शिवम कुमार और खेम मटिहनिया गांव के उमेश सिंह के रूप में हुई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ...