गोपालगंज, नवम्बर 24 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए पंचायत स्तर पर विवाह भवन निर्माण की महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार के तहत प्रखंड के सभी 31 पंचायतों में विवाह भवन निर्माण की योजना लागू की गई है। इसके लिए पंचायतवार भूमि चयन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि अब तक 10 पंचायतों में भूमि चिह्नित कर ली गई है। इन पंचायतों में जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं 10 अन्य पंचायतों में प्रारंभिक चयन के बाद भूमि माप-नाप और स्वामित्व सत्यापन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से पंचायत स्तर पर एक ऐसे सामुदायिक भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी, जहां विवाह समारोह, सामाजिक क...