गोपालगंज, जुलाई 4 -- बीडीओ ने समारोह में दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ बखरी पंचायत में उत्साह का माहौल, विकास का लिया संकल्प कुचायकोट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को एक सादे समारोह में बखरी पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया चंद्रकांत सिंह उर्फ चिंटू सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने उन्हें विधिवत शपथ दिलाई और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। बीडीओ ने कहा कि पंचायत की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और इसके निर्वहन में ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण आवश्यक है। उन्होंने नव निर्वाचित मुखिया से जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की अपील की। शपथ ग्रहण के बाद मुखिया चंद्रकांत सिंह ने कहा कि वे पंचायत के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने प्राथमिकता के क्षेत्रों में शिक्षा,...