सराईकेला, जुलाई 16 -- खरसावां। कुचाई प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तर से आईईसी एवं एसएलडब्लूएम सीयूएम-सी के जिला समन्वयक के द्वारा प्रतिभागियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के विभिन्न मापदंडों, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं आवश्यक तैयारियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि स्वच्छता की सतत निगरानी, जन-सहभागिता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, साफ-सफाई की स्थिति, जन-जागरूकता अभियानों आदि को कैसे प्रभावी बनाया जा सकता है ताकि जिले को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रैंक प्राप्त हो सके। इस कार्यशाला में कूचाई खंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, सांसद प्र...