सराईकेला, मार्च 8 -- कुचाई: शनिवार को कुचाई थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की परंपरा रही है। यहां सभी समुदाय एवं सभी वर्ग के लोग मिलकर त्यौहार मनाते आएं हैं। होली में एकता व समाजिक भाईचारे का परिचय सभी लोग देते है। थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने कहा कि होली के त्यौहार में नशा पान से दूर रहें.यदि कोई भी हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे। पुलिस प्रशासन हुड़दंगियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है. कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेता है अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करता है तो उसके खिलाफ स...