सराईकेला, अक्टूबर 24 -- खरसावां। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कुचाई सीएचसी में टीबी के 150 मरीजों के बीच पोषण आहार का वितरण किया गया। आरएसवी फाउंडेशन द्वारा जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रभूषण चौधरी, कुचाई चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुजीत कुमार मुर्मू, आरएसवी फाउंडेशन के शचिकांत त्रिपाठी, एसटीएस नसीमुद्दीन खान, एसटीएम एस मोहम्मद तारिक खान की उपस्थिति में पोषण आहार का वितरण किया गया। मौके पर डॉक्टर चौधरी ने कहा कि यदि आपको टीबी के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, क्योंकि शीघ्र निदान और उपचार ही सबसे महत्वपूर्ण है। डॉक्टर थूक परीक्षण और/या अन्य जाँचों के माध्यम से सही निदान कर सकते हैं और उचित उपचार शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीबी (तपेदिक) एक जानलेवा बीमारी है जो कि अनुपचारित रहने पर शरीर के किसी भी अंग को प...