सराईकेला, अगस्त 12 -- खरसावां। कुचाई प्रखंड के अंतर्गत जोबाजंजीर के गोमापाडिया फुटबॉल मैदान में रक्षा बधन के अवसर नव युवक संघ जोबाजंजीर कुचाई के द्वारा आयोजित 39वीं तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभआरंभ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के द्वारा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में नरवेराम एफसी की टीम को 2-1 से पराजित कर अपग्रेड हाई स्कूल गोपीडीह की टीम चैम्पियन बनीं। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 64 टीमों ने भाग लिया। वही फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम अपग्रेड हाई स्कूल गोपीडीह को 1 लाख, उपविजेता टीम नरवेराम एफसी को 70 हजार, तृतीय स्थान पर ...