सराईकेला, जुलाई 30 -- खरसावां, संवाददाता अखिल भारतीय शिक्षा समागम-2025 के तहत धरती आबा झारखंड ग्रामीण उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत कुचाई प्रखंड के राज्य संपोषित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय दलभंगा में 2.75 करोड़ की लागत से 100 बेडेड छात्रावास बनेगा। इसका निर्माण अखिल भारतीय शिक्षा समागम-2025 के तहत धरती आबा झारखंड ग्रामीण उत्कर्ष अभियान के तहत होगा। मंगलवार को इसका शिलान्यास केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑनलाइनकिया। हालांकि, राज्य संपोषित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय दलभंगा परिसर में सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, सांसद प्रतिनिधि मान सिंह मुंडा, जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा, बीडीओ साधु चरण देवगम, जिला परिषद सदस्य झिग्गी हेम्ब्रम, खरसावां प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह आदि ने शिलापट्ट का आनावरण कर निर्माण कार्य का शिलान...