सराईकेला, सितम्बर 19 -- खरसावां, संवाददाता खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग पर अरूवां मोड़ के पास गुरुवार दोपहर तीन बजे बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्ची को बचाने में यात्रियों से भरी ग्रामीण आशीष बस पलट गयी। इस घटना में करीब 25 यात्री घायल हो गये, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर है। उसे सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, अन्य घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी कुचाई भेजा गया। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। बताया जाता है कि जमशेदपुर से चक्रधरपुर तक चलने वाली आशीष बस (जेएच 22सी 7704) खरसावां-कुचाई के रास्ते चक्रधरपुर जा रही थी। इसी दौरान कुचाई के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरूवां से एक बच्ची साइकिल से घर लौट रही थी। वह जंगल के रास्ते से साइकिल लेकर अरूवां मोड़ के समीप निकली, तभी खरसावां से कुचाई की ओर जा रही आशीष बस आ गई। बच्ची को बचाने के...