किशनगंज, अप्रैल 18 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड के डाकपोखर पंचायत अंतर्गत कुचहा बेणुगढ़ के बीच सडक ध्वस्त होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि विगत वर्ष 2017 में आई भीषण बाढ़ के कारण यह सड़क ध्वस्त हो गयी थी। सड़क व कलवर्ट के ध्वस्त होने से कुचहा बेणुगढ़ सड़क पर आवागमन बाधित हो गया था। बाढ़ के बाद इस कटिंग के बगल से आवागमन बहाल करने के लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया था,जो अभी दर्जनों गड्ढों में तब्दील हो गया है। वहीं यह सड़क भी दयनीय स्थिति में है। सड़क जर्जर हो गयी है। सड़क पर जल जमाव के कारण सैकड़ों गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों पर चलना अवाम के लिए जोखिम भरा सफर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुधि लेने की मांग की है। गौरतलब है कि यह सड़क ध्वस्त होने से खर्रा, बेणुगढ़,हरहरिया, बांसबाड़ी, मटियारी, बाभनटोली, सुहिय...