मऊ, जून 25 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के कुचहरा में सोमवार की शाम राजेश चौहान और राम शब्द चौहान के घर की महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मामले में एक पक्ष के राजेश चौहान की पत्नी शांति देवी ने देवंती, सीमा, चांदनी, रागिनी और अमन पर रास्ते में रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। उधर दूसरे पक्ष की सीमा चौहान ने शांति, शिवम, चांदनी, राजनंदनी और रंभा पर एक राय होकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...