लातेहार, जनवरी 2 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर के कुचला में माता शबरी जयंती के आयोजन को लेकर भुईयां समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, वहीं विशेष रूप से माता शबरी जयंती को भव्य रूप से मनाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के दौरान माता शबरी जयंती सह भुईयां समाज समारोह के आयोजन हेतु एक समिति का गठन किया गया। इसमें दीनानाथ राम को अध्यक्ष, बिहारी भुईयां को उपाध्यक्ष, बीरबल राम को सचिव, बिनेश्वर भुईयां को उपसचिव तथा राजेंद्र राम को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं निगरानी समिति के सदस्य के रूप में सरवन भुईयां, बिहारी भुईयां, शंकर भुईयां, मुनिप भुईयां, वीरेंद्र भुईयां, सरहुली भुईयां, सुरेंद्र भुईयां, नेमा भुईयां, नरेश भुईयां, भरहुली भुईयां, यमुना भुईयां को शामिल किया गया। बैठक में उपस्थ...