चंदौली, फरवरी 17 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुंभ का असर वाराणसी से लेकर चंदौली जनपद के रेलवे स्टेशन से लेकर शहर में दिख रहा है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन के लोग अलर्ट है। इसके बाद भी जाम की समस्या बनी है। इस क्रम में रविवार की शाम चार बजे करीब कुचमन रेलवे क्रासिंग पर वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। वही गेट खुलने के बाद भी वाहनों के नहीं निकलने पर राहगीर और वाहन स्वामी परेशान रहे। महाकुंभ को लेकर बस स्टैंड,रेलवे प्लेटफार्म सहित सड़कों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। दोपहर से लेकर शाम तक कुछमन रेलवे फाटक पर करीब एक किमी लंबा जाम लगा रहा। जाम के कारण पैदल निकलना भी मुश्किल था। वही छोटी बड़ी वाहनों के पहिए थम गए। वही यात्रियों की ट्रेनें भी छूटने का संकट रहा। रेलवे फाटक जाम होने से गेटमैन भी काफी परेशान रहा। फाटक पर गाड़ी होने से काफी देर तक रूक...