रांची, मार्च 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। कुख्यात अपराधी सुरेंद्र सिंह रौतेला उर्फ सुरेंद्र बंगाली ने सजा माफी मामले में नए तथ्य पेश करने के लिए सोमवार को हाईकोर्ट से समय मांगा। हाईकोर्ट ने आग्रह स्वीकार करते हुए सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी। बंगाली ने राज्य सजा पुनरीक्षण बोर्ड से 2023 और 2024 में आवेदन को खारिज करने के खिलाफ याचिका दायर की है। शीर्ष कोर्ट के 2024 के जोसेफ बनाम स्टेट ऑफ केरल एवं अन्य का हवाला देते हुए कोर्ट से बंगाली के प्रीमेच्योर रिलीज का आग्रह किया गया है। अदालत को बताया गया कि सजा सुनाने के बाद वह 25 साल 4 माह से अधिक का समय जेल में बिता चुका है। ऐसे में शीर्ष कोर्ट के आदेश के तहत उसे जेल से रिहा किया जाए। बता दें कि लालपुर थाना में हत्या से जुड़े मामले में सुरेंद्र बंगाली को रांची सिविल कोर्ट ने फांसी की सजा ...