पूर्णिया, जून 24 -- कुख्यात शराब माफिया राजीव साह का अंतर्राज्यीय कनेक्शन फॉलोअप: ................ भवानीपुर, एक संवाददाता। जिले के सबसे बड़े शराब माफिया राजीव साह के शराब तस्कर पुत्र सुजीत कुमार के शराब के साथ पकड़े जाने के बाद राजीव साह के कई राज खुलने लगे हैं। वहीं शराब के साथ सुजीत कुमार की गिरफ्तारी के बाद कुख्यात शराब माफिया राजीव साह के बिरुद्ध एक और मामला भवानीपुर थाना में दर्ज किया गया है। शनिवार की रात शराब पकड़े जाने के बाद राजीव साह और उसके पुत्र के बिरुद्ध भवानीपुर थाना में कांड संख्या 147/25 दर्ज किया गया है। कुख्यात शराब माफिया राजीव साह का ना सिर्फ अंतरजिला कनेक्शन है बल्कि अंतर्राज्यीय कनेक्शन भी है। पुलिस जांच के दौरान शराब माफिया राजीव साह के विरुद्ध झारखंड के बाराहाट थाना में केस दर्ज है। वहीं रुपौली थाना में कांड संख्या 1...