पूर्णिया, जून 23 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जिले के कुख्यात शराब तस्कर राजीव साह के पुत्र सुजीत कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया। सुजीत कुमार अपने पिता के साथ मिलकर काफी दिनों से शराब का अवैध कारोबार कर रहा था। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात शराब तस्कर राजीव साह अपने पुत्र के साथ मिलकर सोनदीप पंचायत के धत्ताटोला स्थित अपने घर से शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक विकास कुमार सदलबल के साथ धत्ताटोला स्थित राजीव साह के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर राजीव साह के घर से दो आदमी भागने लगा । जिसमें से पुलिस ने राजीव साह के पुत्र सुजीत कुमार ...