मेरठ, दिसम्बर 29 -- कुख्यात विनय त्यागी हत्याकांड की जांच अब एसआईटी करेगी। रविवार को एसएसपी ने हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। हत्याकांड को लेकर उठ रहे कई सवालों को लेकर यह जांच कराई जा रही है। बीती 24 दिसंबर को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय कुख्यात विनय त्यागी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थी। हमले में विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जहां एक दिन पहले उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। हत्याकांड को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन हत्याकांड के कारणों लेकर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की संव...