देहरादून, सितम्बर 16 -- देहरादून। कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग के साथ काम करने वाले दो पुलिसकर्मियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों दोनों सिपाहियों को आईजी देहरादून रेंज कार्यालय से कुमाऊं में ट्रांसफर किया गया था। कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे मनीष बॉलर के साथ दोनों पुलिसकर्मियों का नाम जुड़ा था। आरोप है कि कुख्यात वाल्मीकि व उसके भतीजे के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों ने रुड़की में एक जमीन का सौदा कराया और एग्रीमेंट अपनी एक परिचित महिला के नाम पर कराया। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि पुलिसकर्मी हसन जैदी और शेर सिंह नाम को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि रुड़की क्षेत्र के ग्राम सुनेहरा के रहने वाले श्याम बिहारी की वर्ष 2014 में मृत्यु हो गई थी जिसकी करोड़ो रुपए की बेशकीमती संपत्ति ग्राम सुनेहरा क्षेत्र में स्थित है श्याम बिहार...