सीतामढ़ी, अक्टूबर 7 -- सीतामढ़ी। जिले में कई हत्याकांडों को अंजाम देने वाले कुख्यात रंजन पाठक गिरोह और पुलिस के बीच रविवार रात हुई मुठभेड़ में तीन शूटरों को गोली लगी है। जख्मी शूटर सुरसंड के लोहा सिंह, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संढवारा निवासी दीपक ठाकुर और शिवहर के दोस्तियां निवासी राहुल झा का सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है। तीनों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के अनुसार, तीनों शूटर कुख्यात रंजन पाठक और कपूर झा गैंग के शातिर हैं। जिले में हत्या, रंगदारी और लूट जैसी वारदात में सभी आरोपी हैं। मुठभेड़ में पुलिस के साथ एसटीएफ भी शामिल थी। एसपी अमित रंजन ने बताया कि जिले में लगातार हो रही हत्याओं के पीछे रंजन पाठक गिरोह का नाम सामने आया था। रविवार को नेपाल सीमा से रंजन पाठक गिरोह के शूटर लोहा सिंह, दीपक ठाकुर और राहुल झा क...