अबूझमाड़, मई 21 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच बीते 72 घंटों से मुठभेड़ जारी है। अब तक 30 माओवादियों को पुलिस ढेर कर चुकी है। इस भीषण गोलीबारी में जवानों ने एक कुख्यात माओवादी को भी मार गिराया है, जिसके ऊपर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम था। इस माओवादी नेता का नाम बसवराजू था, जो 1970 के दशक से देश में चलाए गए माओवादी आंदोलन को सक्रिए बनाए हुए था। नक्सलियों के चीफ डेढ़ करोड़ का इनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बसवा राजू उर्फ गगन्ना को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने मार गिराया है। पुलिस फोर्स ने इसके करीब 30 नक्सलियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक एंटी नक्सल ऑपरेशन अभी भी जारी है। आपको बताते चलें कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ को नक्सलियों को अघोषित राजधानी भी कहते हैं। सुरक्षा बलों ने इसी अबूझमाड़ में...