नवादा, दिसम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के युवक प्रशांत उर्फ विपुल की हत्या मामले में कुख्यात बिल्लू चौधरी समेत नौ लोगों को नामजद किया गया है। बिल्लू चौधरी पर युवक की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। मामले में मृतक की मां रंजना देवी के आवेदन पर नगर थाने में 07 दिसम्बर को हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले में बिल्लू चौधरी के अलावा उसके गिरोह के आठ अन्य सदस्यों को नामित किया गया है। पूर्व के विवाद को लेकर कातिलाना हमला कर उसकी जान लेने का आरोप लगाया गया है। मामला राम नगर के युवक प्रशांत कुमार उर्फ विपुल की लाठी-डंडा व रॉड तथा चाकू से हमला कर हत्या कर देने से जुड़ा है। 24 वर्षीय प्रशांत कुमार उर्फ विपुल नगर थाना क्षेत्र के रामनगर के बबलू सिंह का बड़ा बेटा था। वह पटना में रहकर पढ़ाई करता था और घटना के एक दिन...