वार्ता, नवम्बर 28 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर में झीरझ में 2010 में हुए नक्सली हमले का मास्टरमाइंड श्याम दादा उर्फ चैतु सहित 10 नक्सलियों ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। चैतू पर राज्य सरकार द्वारा 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था और उसे संगठन का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है। बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय की ओर से शुक्रवार की रात को बताया गया कि गीरेड्डी पवनानंद उर्फ चैतु उर्फ श्याम दादा ने साल 1985 में नक्सल संगठन में शामिल हुआ था। साल 1992-92 महाराष्ट्र के गोंदिया इलाके में काम किया,यहां के बाद चैतु को दंडकारण्य इलाके में सक्रिय किया गया। दलम और कमांडर के रूप में काम कर चुके श्याम दादा उर्फ चैतु को डिविजनल समिति में लिया गया। वर्तमान में इस नक्सली के कंधे पर दरभा घाटी की जिम्मेदारी थी। इस नक्सली को झीरम घाटी हमले का मास्टरमाइंड माना जात...