गया, सितम्बर 15 -- जिले में नक्सली गतिविधियों का सिरदर्द बने कुख्यात नक्सली जवाहर यादव को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। रविवार की देर रात वजीरगंज थाना क्षेत्र के बुधौल गांव से एसटीएफ और वजीरगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई। कुख्यात नक्सली 69 वर्षीय जवाहर यादव वर्ष 2014 में जेसीबी जलाने की घटना का मुख्य आरोपित रहा है। जानकारी के अनुसार, हड़ाही स्थान के अमेठी के पास एक ठेकेदार से लेवी की मांग की गई थी। ठेकेदार द्वारा लेवी देने से इंकार करने पर जवाहर यादव और उसके अन्य साथियों ने जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। उसके खिलाफ कई अन्य नक्सली गतिविधियों और हिंसक घटनाओं में शामिल होने के मामले दर्ज हैं। खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने जब रविवार की रात दबिश दी, त...