मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- रविवार की शाम मीरापुर थाने की भुम्मा पुलिस चौकी के पास पुलिस व बदमाशों में मुठभेड हो गई थी। जिसमें सीने में दो गोली लगने से मुजफ्फरनगर के दक्षिणी खालापार निवासी एक लाख रूपये के ईनामी कुख्यात बदमाश नईम की मौत हो गई थी। सोमवार की दोपहर मृतक बदमाश नईम का साला अकरम पुत्र इरशाद पोस्टमार्टम के बाद उसका शव लेकर अपने मौहल्ला कोटला स्थित आवास पर मीरापुर लेकर आ गया। इस दौरान शव को सुपुर्देखाक करने से पूर्व मुजफ्फरनगर से नईम का भाई सल्लू अन्य कई परिजनों के साथ मीरापुर पहुँचा तथा अंतिम बार अपने भाई नईम का चेहरा देखना चाहा तो मृतक बदमाश नईम के साले अकरम ने उसका चेहरा दिखाने से इंकार कर दिया, जिससे मौके पर हंगामा हो गया तथा दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। मीरापुर कस्बा इंचार्ज ओमेंद्र सिंह भारी पुलिसबल के साथ मौके पर...