मोतिहारी, मई 31 -- आदापुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुनाभर गांव निवासी व एक पंचायत प्रतिनिधि के पति ने बढ़ती पुलिस दबिश के कारण मोतिहारी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इस आशय का दावा करते हुए थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि ड्रग्स माफिया के तौर पर आदापुर व हरपुर पुलिस पिछले पांच महीने से जमुनाभार गांव निवासी व एनपीडीएस एक्ट के अभियुक्त नौसाद अली को तलाश रही थी। उसकी तलाश विभन्नि थाना क्षेत्रों के आधा दर्जन जघन्य मामले में थी। नौशाद अली ने शुक्रवार को मोतिहारी न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। वह सुर्खियों में तब आया जब करोड़ों रुपये मूल्य के गांजा के साथ गिरफ्तार बखरी पंचायत के मुखिया अख्तर शाह मामले में उसकी संलप्तिता उजागर हुई। उसके बाद से वह नेपाल में फरारी जीवन जीने लगा। गत दिनों हरपुर पुलिस ने भी करीब एक करोड़ ...